Tuesday, October 27, 2015

दाल तुम क्यों महंगी हो गईं ? 

भाजपा एवं बिना फीस के वैद्य नाराज़ हो गए 


अब मेरे खाने की थाली , में राजमा होगा , छोले होंगे , बैंगन का भरता होगा , किसी प्रकार की चटनी होगी , या सबसे अहम सवाल है की दाल होगी । मेरे भारतीय जनता पार्टी के मित्र : मुझे और मेरे परिवार को क्या खाना है इसका निर्णय मेरे यह भाजपाई नेता करेंगे । मुझे सलाह देते है बाबा रामदेव , की इनकी पतंजलि का शुद्ध देसी घी ऊँगली से चाट - चाट के खाऊ  मगर दाल में ना खाउ क्यूंकि मेरे घुटने कमज़ोर हो जायेंगे । 


और भाजपाई मित्र बताते है की भारतीय थाली का मूल तत्व : दाल और प्याज खाना बंद कर दो । अंडा खाओ मांस खाओ , राजमा खाओ , छोले खाओ लेकिन दाल मत खाओ । पांच साल में , अभी तो सिर्फ डेढ़ साल बीता है, मेरी अपनी मेहनत की कमाई से जो मैं अपने परिवार का लालन - पालन , भरण - पोषण करता था , उसमे बिना फीस का वैद्य (बाबा रामदेव) और बिन मांगी सलह (भाजपाई मित्र )…… 


Lucky Baba
Om Sai....


No comments:

Post a Comment