Saturday, November 7, 2015

दर्द के अहसास के साथ न जाने क्यों में जिन्दा हूँ
बड़ा दर्द है दिल में मेरेमगर फिर भी में जिन्दा हूँ 
उनका मुझे पता नही लेकिन वो बहुत खामोश हैं
दर्द के अहसास के साथ नजाने क्यों में जिन्दा हूँ
एक एक पल में केसे उसकी यादो में  जी रहा हु
जीना है अभी मुझे इस दर्द के साथ और कितना
और उनकी याद आती है  दर्द  सहना है कितना



No comments:

Post a Comment