Friday, October 23, 2015

सरकार और साहित्यकार 




किसी भी समाज का आईना होता है - साहित्य । किसी भी देश का इतिहास हो , वर्तमान हो , भविष्य हो - समाज की कल्पना साहित्य की कलम ही उकेरा करती है । किसी भी देश का साहित्य , या किसी भी देश के साहित्यकारों द्वारा या उनकी सफ़ेद पन्नों पर चली हुई कलम से ही उस देश का मानस , जन - मानस , देश की नीतियाँ , न्याय - प्रणाली , कार्य करने का तरीका , इन साहित्यकारो की ही कलम से निकल कर जन - मानस तक पहुँचता है । यहीं पर साहित्यकार , जनता में हुए परिवर्तन को भी स्वीकारता है । पुरानी कुरितियों और आती हुई संभावनाओं का सामंजस्य बनाता है । शासक को दिशा देता है। प्रजा , या आम जनता को शासक से बहुत सारी संभावनाएं देता है , उनसे सामंजस्य बिठाने की मानसिकता को समझदारी देता है । विचारकों के, वैज्ञानिकों के , भविष्य के प्रति होने वाले मनुष्य द्वारा गतिविधियों को यह साहित्यकार , अपनी विशेष भाव - भंगिमा से, वेश - भूषा धारण कर , अपने कलम द्वारा समाज को सूचित करता है । यह तो मैं , वर्तमान , और भविष्य को मिला कर , वह क्या कर रहे है लिख रहा हूँ - भूतकाल के बारे में , मैं क्या बोलूँ ? 

साहित्य की कलम से ही वर्तमान की नीव रखी है और भविष्य की कल्पना रखी है - यह कर्म चलता था और चलता रहेगा । साधारणतः यह लोग हसमुख और खुशमिजाज़ होते है , गंभीरता के आवरण में इनके रंगों का क्या कहना!!कभी - कभी क्रोध में भी आ जाता हैं । हाँ , एक बात मैं कहना भूल रहा हु की - इनमें एक छोटी - मोटी आदत होती है जिनको लोग व्यसन कहते हैं , यह लोग उस आदत से जुदा नहीं होना चाहते । अपने व्यसन  को सहजना इनकी मनोवृत्ति होती है।               

यह लोग कभी - कभी क्रोधित भी  हो जाते  हैं , और इनका साधारणतः क्रोध जन मानस पर होते हुए अत्याचार या समाज में बढ़ती हुई किसी कुरीति के खिलाफ होता है । यह बहुत कम उत्तेजित होते है , और खासकर समूह में , लेकिन इनके उत्तेजित होने के परिणाम दूरगामी होते हैं । शासक और प्रशासन साधारणतः इनके इस क्रोध को अपनी नीतियों से जोड़ लेते हैं , जिससे टकराव की स्तिथि उभर आती है , कमोबेश यही स्तिथि इस समय मेरे राष्ट्र (प्रजातान्त्रिक हिंदुस्तान) में उभर आई है, जो की दूर गामी परिणामों के बारे में संकेत दे रही है । मुह में काली पट्टी बांधना , ख़ामोशी से अपने विरोध को जाहिर करना , या फिर अपने शासन द्वारा उत्कृष्ट कार्यो के किये हुए पारितोषक को वापस कर देना है । मुझे जितना समझ में आ रहा है - शासन को इनके क्रोध के द्वारा दिया हुआ संकेत समझ लेना चाहिए । मैं तो यहाँ तक कहूँगा की, शासक के मुखिया को (प्रधान मंत्री) इन् निहत्ते शूरवीरो से दो - दो हाथ करने की जगह , पूर्ण सम्मान के साथ इनसे विचार विमर्श करना चाहिए एवं , इनके सम्मान तथा प्रतिष्ठा को ध्यान में रख कर , इनके द्वारा दिए हुए सुझाव पर , तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए । अगर ऐसा नहीं होता है , तो मैं - लक्ष्मीकांत मिश्रा , दावे से कहता हूँ की आने वाले दिनों में देश किसी भयानक संघर्ष की तरफ बढ़ रहा है । शायद, लक्ष्मीकांत मिश्रा ने , अपने 50 साल की उम्र में , साहित्यकारों को समूह में  इकठ्ठा हो कर , इस तरीके से सरकार को सचेत करने का , साहित्यकारों को पहली बार देखा है । 

इसके छोटे - मोटे अंश , मैंने भारतीय प्रधान मंत्री - इंदिरा गांधी के इमरजेंसी काल के दौरान देखे । उस समय भी साहित्यकारों ने , अपने - अपने तरीकों से इंदिरा गांधी एवं उनके प्रशासन का विरोध किया था । उस समय की प्रधान मंत्री - इंदिरा गांधी एवं उनके प्रशासन ने इनसे सुलह और समझने की जगह , इनका विरोध किया था , एवं इनकी आवाज़ को दबाने के लिए नीतियों का सहारा लेकर , प्रशासन के द्वारा इनके मार्गदर्शन को ठुकरा कर , इन पर तरह - तरह के दबाव डालने का या फिर इन्हे दण्डित करने का प्रयास किया गया था, जिसका परिणाम यह हुआ की इंदिरा गांधी को अपनी सत्ता खोनी पड़ी थी एवं , सफलतम प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के उस काल को इस प्रजातान्त्रिक राष्ट्र में (हिन्दुस्तान में) एक काले अध्याय के रूप में जाना जाता है । मैं(लक्ष्मीकांत मिश्रा ) वर्तमान में , भारत के लोकप्रिय जन नेता एवं प्रधान मंत्री से निवेदन करूँगा - इस विरोध स्वरूपी आहट को पहचाने , अपने स्वर्णिम काल को बचाएँ एवं इतिहास के पन्नों तक अपने इस स्वर्णिम काल जाने दें ।   

कई - कई सालों के पश्चात इस राष्ट्र को इतना लोकप्रिय नेता , प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में मिला है , जो की पार्टी , नीतियों , विचारधाराओं से ऊपर उठ कर , अपने व्यक्तित्व से, जिसने भारतीय जन मानस में अपना स्थान बनाया है । इन सत्ता के चाटुकारों , दलालो , एवं सत्ता से चिपके रहने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को कड़ी फटकार लगा कर , एक शाम के कुछ घंटे , इनके साथ व्यतीत करें । इनके द्वारा दिए हुए इशारों से देश की नीतियों में जो भी परिवर्तन हो सकता है उसको करें । मैं , लक्ष्मीकांत मिश्रा -  निवेदन करूँगा इस देश के लोकप्रिय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से की, यह लोग (साहित्यकार) किसी भी सत्ता या प्रशासक के प्रतिद्वंदी नहीं - यह समाज के दर्पण हैं, इन्हें समझ कर अपनी नीतियों में परिवर्तन कर , प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के इस काल को स्वर्णिम काल में बदलने का प्रयास करें । 

मैं , प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के राजनितिक प्रतिद्वंदी - राहुल गांधी से यह निवेदन करूँगा - एक शाम के कुछ घंटे इन साहित्यकारों के साथ जरूर से गुज़ारे ।  बात मैं इसलिए कह रहा हूँ - प्रजातंत्र में विपक्ष एक प्रमुख स्तम्भ है । मैं किसी व्यक्ति विशेष , किसी भी विशेष पार्टी को , किसी विशेष समुदाय या दल को मानसिक रूप से व्यथित करने का प्रयास नहीं कर रहा हूँ । अगर किसी को कुछ आघात लगा हो तो अपने इस लेखन के साथ ही माफ़ी भी मांग रहा हूँ । यह मेरे - लक्ष्मीकांत मिश्रा के व्यक्तिगत विचार है ।

Note : मैं (लक्ष्मीकांत मिश्रा) , अपने व्यक्तिगत विचार प्रकट कर रहा हूँ । देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से की यह देश का वह मुद्दा है , जिसमे शाम के कुछ घंटे आप (नरेंद्र मोदी ) एवं आपके प्रतिद्वंदी विपक्ष के नेता राहुल गांधी , समाज के इस दर्पण के साथ एक साथ गुज़ारें । देश को एक सफल दिशा देकर नई परिपाटी की शुरुआत करे । 



Lucky Baba 
Om Sai.... 

No comments:

Post a Comment