भारत देश के स्वर्ग लोक (गुजरात) में हिंसा
पिछले कई सालों से गुजरात को हिंदुस्तान का सबसे समृद्ध , सबसे सुखी, सबसे ज़्यादा रोज़गार देने वाला , बल्कि मैं सीधे अपने विषय पर आते हुए यह कहता हूँ की , जिस प्रकार स्वर्ग लोक की कल्पना की जाती है उसी प्रकार भारत देश में गुजरात को बाकी राज्यों की तुलना में स्वर्ग लोक की उपाधि से नवाज़ा गया था । आज उस स्वर्ग लोक में एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा अपने हक़ की मांग को लेकर 22 - 23 साल के एक लड़के - हार्दिक पटेल ने धरना देने का प्रयास किया जिसमे समाचार माध्यमो के द्वारा ज्ञात हुआ की 5 से 7 लाख लोग अपने आक्रोश को दिखाने के लिए इस युवा के साथ खड़े हो गए । मुझे यह जातीय विशेष का आंदोलन कतई नहीं दिखाई देता क्यूंकि इतनी बड़ी भीड़, जातीय विशेष के आंदोलन में, मैंने नहीं सुना की कभी आई हो । मुझे तो ऐसा लगता है की, यह गुजरात की जनता का आक्रोश है जो अवसर मिलते ही आंदोलन के रूप में स्वर्ग लोक (गुजरात) में हिंसक हो उठा । यह आंदोलन जो किसी जाती विशेष से उठा है ऐसा ना हो , होली की आग की तरह बनकर देश के कई हिस्सों में फ़ैल ना जाए । स्वर्ग लोक (गुजरात) के मुखिया देश की समस्याओं से जूझ रहे हैं और गुजरात हिंसा का पहला पायदान आज दिनांक रात्रि 9 बजे तक लांघ चूका है ।
LUCKY BABA
Om Sai

No comments:
Post a Comment