पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ,आज आपकी तस्वीर को निहारने का बड़ा मन किया ….. आज आप बहुत याद आए
भारत देश में जब प्रजातंत्र पर्व की सबसे मुख्य पूजा "मतदान " का समय था , उस समय तत्कालीन गुजरात के मुख्य मंत्री एवं प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेंद्र मोदी जी ने हिन्दू भावनाओ को उत्तेजित करने के लिए, या अपने पक्ष में करने के लिए, या अपनी आस्था दिखाने के लिए सार्वजनिक रूप से, गोल टोपी लगाने से मना कर दिया था और जिसे समाचार माध्यमो से बहुत प्रचारित भी किया गया था । जिससे वह बहुसंख्यक समुदाय में सर्वमान्य नेता बनकर उभरे थे । आज , श्री नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधान मंत्री हो गए है और UAE दौरे पर है , इस UAE दौरे में मस्जिद जाना अनिवार्य है , प्रसन्नचित मुद्रा में मस्जिद का भ्रमण कर रहे है एवं selfie खींच रहे है । बड़े बुजुर्गो की कहावत - गुड़ खाए और गुलगुले से परहेज़ - सत्य साबित हो गई । प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी , ऐसी क्या मजबूरी थी की एक राष्ट्रीय दौरे पर हो कर , कट्टर हिन्दू वादी नेता हो कर, धर्म विशेष का नेता हो कर , राज धर्म निभा रहे है ?
अटल जी , आज आप बहुत याद आए.....अटल जी, आज आपका यह शब्द "राज धर्म " क्या होता है यह समझ में आ गया । में, उस U - TURN वाले ड्राइवर को समझाने का प्रयास अवश्य करूँगा की , मंजिल पर पहुचना ज्यादा ज़रूरी होता है , ना की गलत दिशा पर आगे बढना। अभी देखिये , भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी , मस्जिद में भ्रमण कर के, मुस्कुराते हुए selfie खीच कर , अभी और क्या - क्या राज धर्म दिखाएंगे ।
LUCKY BABA
Om Sai ....

No comments:
Post a Comment