Monday, August 17, 2015


पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ,आज आपकी तस्वीर को निहारने का बड़ा मन किया ….. आज आप बहुत याद आए



समझ में नहीं आ रहा , श्री नरेंद्र मोदी जी के बारे में कहा से लिखू और क्या लिखू । मेरी स्थिति गाडी चलाने वाले उस ड्राइवर की तरह है जो की बड़ी मजबूरी में U - TURN भरता है और जिस स्थान (जगह) से चला होता है फिर उसी की तरफ U - TURN लेकर उसी गंतव्य स्थान की तरफ मुड जाता है । मंज़िल पर ना पहुचने का जो दर्द उस ड्राइवर को होता है वह भी एक असहनीय पीड़ा जैसा ही है । आज, श्री नरेंद्र मोदी जी को UAE में मस्जिदो में घुमते हुए देख कर , पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी बहुत याद आए । उन्होंने, अपने प्रधान मंत्रित्व काल में नरेंद्र मोदी जी को (तत्कालीन गुजरात के मुख्य मंत्री ) एक सबक दिया था , और वह जाती वाद, समाज ,धर्म से उठ कर था, और वह था बड़े ही कड़े शब्दों में : अपने राज धर्म का निर्वाहन करो । तत्कालीन भाजपाई - विश्व  हिन्दू परिषद नेताओं ने आपके दिए हुए इस मन्त्र का भरपूर मजाक उड़ाया था या,  शालीनता से कहु तो गंभीरता से नहीं लिया था लेकिन, धीरे - धीरे जिस प्रकार महापुरुषों की कही हुई बातें धीरे - धीरे समझ में आती है , वही स्थिति कमोबेश आज कल भारतीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपाई नेताओ में भी दिखाई दे रही है । आदरणीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी : कई देशो का लगातार दौरा करते है , जैसे की : America , Germany , Japan , China , लेकिन , अमेरिका , जर्मनी एवं फ्रांस जैसे देशो में ये वहां के धार्मिक स्थलों में नहीं गए। नेपाल गए और पशुपति नाथ जी के दर्शन किये , और जापान में quetta गए और वह भी इस लिए की हिन्दुओ के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक, बनारस को quetta बना देने के लिए ।    

भारत देश में जब प्रजातंत्र पर्व की सबसे मुख्य पूजा "मतदान " का समय था , उस समय तत्कालीन गुजरात के मुख्य मंत्री एवं प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेंद्र मोदी जी ने हिन्दू भावनाओ को उत्तेजित करने के लिए, या अपने पक्ष में करने के लिए, या अपनी आस्था दिखाने के लिए सार्वजनिक रूप से, गोल टोपी लगाने से मना कर दिया था और जिसे समाचार माध्यमो से बहुत प्रचारित भी किया गया था । जिससे वह बहुसंख्यक समुदाय में  सर्वमान्य नेता बनकर उभरे थे । आज , श्री नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधान मंत्री हो गए है और UAE दौरे पर है , इस UAE दौरे में मस्जिद जाना अनिवार्य है , प्रसन्नचित मुद्रा में मस्जिद का भ्रमण कर रहे है एवं selfie खींच रहे है । बड़े बुजुर्गो की कहावत - गुड़ खाए और गुलगुले से परहेज़ - सत्य साबित हो गई । प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ,  ऐसी क्या मजबूरी थी की एक राष्ट्रीय दौरे पर हो कर , कट्टर हिन्दू वादी नेता हो कर, धर्म विशेष का नेता हो कर , राज धर्म निभा रहे है ?

अटल जी , आज आप बहुत याद आए.....अटल जी, आज आपका यह शब्द "राज धर्म " क्या होता है यह समझ में आ गया । में, उस U - TURN वाले ड्राइवर को समझाने का प्रयास अवश्य करूँगा की , मंजिल पर पहुचना ज्यादा ज़रूरी होता है , ना की गलत दिशा पर आगे बढना। अभी देखिये , भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी , मस्जिद में भ्रमण कर के, मुस्कुराते हुए selfie खीच कर , अभी और क्या - क्या राज धर्म दिखाएंगे ।  


LUCKY BABA

Om Sai ....

No comments:

Post a Comment