Wednesday, September 2, 2015

American Stock Market 

अमेरिकन शेयर बाजार पर मंदी आने के तीन मुख्य कारक 




पिछले सप्ताह के उन्माद और इस आशा से की अमेरिका में labor day (Monday, September 7 , 2015) तक की समयावधि या निर्धारित समय में अमेरिकन मार्किट की स्तिथि में सुधार आ जायेगा , यह लाज़मी है । इन सब तथ्यों या अनुमानों के अलावा एक भारी समस्या यह भी है की अमेरिकी मार्किट को बहुत सी अन्य बातें प्रभावित कर रही है । केवल अमेरिकी मार्किट ही नहीं बल्कि ग्लोबल इक्विटी (Global Equity ) को भी यही बातें प्रभावित कर रही है। इसके चलते यह कहना की अभी मार्किट में सुधार की उम्मीद है -   कुछ उचित नहीं लग रहा । अमेरिकन शेयर बाजार में आज की तारिक़ में तीन प्रमुख बाहरी प्रभाविक कारक है जो की stock prices पर इस सप्ताह अधिक व्यवधान पैदा करने की क्षमता रखते है। 


OIL : तेल बाजार के निवेशक तेल के दामो में आई अस्थिरता से परिचित है। WTI के लिए समर्थन स्तर का $42 से $40 के नीचे जाना अपेक्षित एवं यथायोग्य लगा तो था मगर उसी का bounce back होना या उछलना सभी निवेशकों को भौचक्का कर गया था ।इस विस्तृत पलटाव का कारण कुछ अन्य छोटी बड़ी बातों से निकला जा सकता है , लेकिन , इस बात को हमेशा आधार बना कर अनुमान लगाना चाहिए की Saudi देश की सेना का  यमन देश में जाना : यह प्रमुख कारणों में से एक है जिसने वैश्विक स्तर  पर तेल के दामो को प्रभावित किया या कर रहा है । Middle East हमेशा से अस्थिर रहा है और आने वाले समय में भारी अस्थिरता का सामना करेगा । व्यापारीयों  का भारी घबराहट एवं बाज़ार  की अस्थिरता : इन दोनों बातों ने तेल व्यापार को और भी अस्थिर कर दिया है , जिसके फलस्वरूप यह माना जा सकता है की Stock Market पर भी इसका भारी असर पड़ेगा । शेयर बाजार की तेल बज़ार पर जो प्रतिक्रिया है वह फिलहाल काफी अस्पष्ट है , पर तेल बाज़ार में अगली गिरावट निश्चित रूप से Stock Market को नीचे धकेल देगी।  


JOBS: आमतौर पर बाहरी प्रभावों की अनुपस्थिति  के चलते  U.S. Bureau of Labor Statictics, के अनुसार  अमेरिका का Job Market , Bonds एवं Equity Market में सामान्य रहा । फिलहाल U.S Bureau of Labor की रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी। Private और साप्ताहिक jobsless दावों की रिपोर्ट बुधवार एवं गुरुवार को आना संभावित है । हालाँकि यह हफ्ता एक बार फिर कुछ अलग रहेगा । व्यापारियों और विश्लेषकों का ध्यान फिलहाल किन्ही भी आंकड़ों या फिर उनके द्वारा स्वयं बनाए हुए आंकड़ों पर (आर्थिक हालातों पर )केंद्रित करने की बजाये FED Policy द्वारा प्रकाशित आंकड़ों पर केंद्रित करता है । यह बात पूर्ण रूप से व्यक्तिपरक या subjective लगती है । अमेरिकन Job मार्किट से सम्बंधित किसी भी तरह के आंकड़े फलतः इस हफ्ते से बाजार के उतार - चढ़ाव और Bulls एंड Bears में एक नए सिरे से चिंगारी लगा सकते है । 


China: पिछले हफ्ते के बीते कुछ दिन  U. S  Stock Market को यह संकेत देते हुए नज़र आ रहे है की China की सामान्य से भी कम की वृद्धि सम्भवतः वैश्विक मंदी (Global Meltdown) का कारण बन सकती है। यह ध्यान देने योग्य बात है की , अमेरिकन  बाजार (Domestic Market) एशिया एवं चीन के Stock Market के हर पल की खबर एवं घटनाओं से लगातार जानकारी ले रहा है।



Lucky Baba

Om Sai…











No comments:

Post a Comment