ऊल - जुलूल टिप्पणी से बचते रहे श्री नरेंद्र मोदी
रूस के शहर ऊफ़ा में हो रहे BRICS Summit में एवं कई देशों की यात्रा कर के पहुंचे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अभी तक भारतीय इतिहास एवं congress के शासन काल पर कोई ऊल - जुलूल टिप्पणी नही की । अपने पूर्व के अनुभवों से या फिर यू कहुँ कि मनुष्य के जीवन में अनुभव सबसे बड़ी धरोहर में से एक है, जो की इस यात्रा में अभी तक कम से कम उनकी वाणी से या फिर उनके वक्तव्यों से प्रतीत हो रहा है की वो भारत के इतिहास पर या फिर congress के शासन कालो पर अपनी टिप्पणी देने से बचते रहे ।
वह भारत के प्रधान मंत्री हैं , किसी पार्टी के मुखिया नहीं: इस बात की गरिमा को ध्यान में रख कर भारतीय प्रधान मंत्री पद के गौरव को बनाये रखा है । मैं भगवान से दुआ करूँगा की उनका ये वाणी सैयम यात्रा की समाप्ति तक बना रहे ।
LUCKY BABA
Om sai…।

No comments:
Post a Comment