आखिर World Record किसके नाम रहा ?
आज योग दिवस समाप्त होते - होते भारतीय T.V channel के एन्करो ने चिल्लाना शुरू कर दिया था कि दिल्ली के राजपथ मार्ग पर 35000 लोगो ने बाबा रामदेव के नेतृत्व में योगा आसन कर के World Record बनाया । पुराना World Record योगा अभ्यास का क्या था, वह भी राजपथ पर, यह शायद बताना भूल गए । अब जैसा भारतीय T.V Channel बताते हैं उन सब को हम 125 करोड भारतीयो को सच मान कर स्वीकारना पडता है । मैं ऐसा इसलिये केह रहा हू क्यूँकि प्रजातंत्रित व्यवस्था के सर्वोच पर्व 2014 के चुनाव में समाचार माध्यमों द्वारा हम, 125 करोड़ भारतीयों को बताया गया था कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी अगर सत्ता में आयेगी तो भारतीय नागरिको के अच्छे दिन आएंगे, महंगाई ख़त्म हो जाएगी , हर भारतीय के बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपये आ जायेंगे , भ्रष्टाचार दूर हो जायेगा , और ना जाने इसी प्रकार के कितने ही मन को गुदगुदाने वाले कार्य भारतीय जनता पार्टी के मुखिया जो आज कल देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी हैं, कर दिखाएंगे। यह सब बाते हमारे पूर्ण आत्म मुग्ध प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुनावी सभाओ में एक नहीं कई - कई बार कही थी ।
मै भगवान से दुआ करूँगा कि मेरे भारत देश के 125 करोड़ का नेतृत्व करने वाले देश के प्रधान मंत्री देश से किये गए अपने वादों को पूर्ण करें । अभी एक साल होने पर हमें यह जानकारी प्रचार माध्यमो से मिली ,कि इतने कम समय में इतने सारे वादे पूर्ण नहीं किये जा सकते , जनता ने हमें 5 साल के लिए चुना है हम यह वादे 5 साल में पूरे करेंगे ।
हम भोली - भली जनता के पास प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के इस आदेश को स्वीकार करने के अलावा अब और कोई रास्ता भी नहीं है । हमारे आत्मा मुग्ध प्रधान मंत्री कभी - जभी हिंदुस्तान आकर हमसे प्रचार - प्रसार माध्यमों के द्वारा हमसे कहते हैं कि जबसे वह प्रधान मंत्री बने हैं, भारतीय नागरिक गौरवशाली हो गए हैं । कभी यह आत्म मुग्ध प्रधान मंत्री हमें Skilled Labour (योग्य मज़दूर) बनने की सलाह देते रहते हैं और बताते है कि जब विदेशी कम्पनियाँ इस देश में पैसा लगाएंगी तो हम भारतीयों को Skilled Labour (योग्य मज़दूर ) के रूप में पा कर , भारतीयों को रोजगार देने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। जापान से लौट कर भारत का गौरव या मैं यू कहु कि संपूर्ण धार्मिक शहर बनारस को वह जापान के किसी Kyoto शहर जैसा बना देंगे ।
फिर, अचानक मैंने T.V चैनेलो के स्क्रीन पर अपने प्रीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को Germany के रेलवे स्टेशनों पर घुमते हुए देखा । लौट कर आये तो उन्होंने घोषणा कर दी कि अब देश में Bullet ट्रैन चलेगी और भारतीय railway स्टेशनों का स्वरुप बदल दिया जायेगा ।
ऐसे ही जब कभी भी वह भारत आते हैं , हम भारतीयों को एक नई उपलब्धि देने का वादा कर देते हैं । यह आत्म मुग्ध प्रधान मंत्री चुनाव से अभी तक यह तो वादा कर देते हैं कि हमे उपरोक्त सारी चीज़े हम भारत वासियो को मिलेंगी, लेकिन कब मिलेंगी उसकी कोई समय सीमा नहीं हैं । आजकल हमारे आत्म मुग्ध प्रधान मंत्री ने हम भारतीयों के मूल विचारों को ही बदलने का या यूँ कहे की उन्हें सुधारने का बीड़ा उठा लिया है , जैसे कि हर भारतीय को झाड़ू लगाने की practise कराने का, Skilled Labour (योग्य मजदूर) , स्वस्थ शरीर (योग आसन), हमारी सर्वोच्च पवित्र नदी गंगा की सफाई इत्यादि ।
मुझे ऐसा लगता है कि श्री नरेंद्र मोदी जी जब देश के प्रधान मंत्री बन गए तब उन्हें ज्ञात हुआ कि इन 125 करोड़ भारतीयों को मैं चुनाव में दिए हुए वादे के अनुसार सब चीज़े दे तो दू लेकिन यह संभाल नहीं पाएंगे इसलिए पहले इनको मैं इन चीज़ों के उपयोग करने लायक कर दू । इसीलिए वह हम भारतीयों को एक Head Master की तरह हर चीज का ज्ञान देने में लग गए हैं । ठीक भी है, जब उपयोग करना ही नहीं आएगा तो उनके द्वारा चुनाव में किये हुए वादों का पूर्ण करने का क्या फायदा ?
मुझे ऐसा लगता है कि श्री नरेंद्र मोदी जी जब देश के प्रधान मंत्री बन गए तब उन्हें ज्ञात हुआ कि इन 125 करोड़ भारतीयों को मैं चुनाव में दिए हुए वादे के अनुसार सब चीज़े दे तो दू लेकिन यह संभाल नहीं पाएंगे इसलिए पहले इनको मैं इन चीज़ों के उपयोग करने लायक कर दू । इसीलिए वह हम भारतीयों को एक Head Master की तरह हर चीज का ज्ञान देने में लग गए हैं । ठीक भी है, जब उपयोग करना ही नहीं आएगा तो उनके द्वारा चुनाव में किये हुए वादों का पूर्ण करने का क्या फायदा ?
आदरणीय प्रधान मंत्री जी , आप चार साल तक हमें योग्य बनाइये और आखिरी के एक साल में सरकार अपने दिए हुए वादो को पूर्ण करने का प्रयास कर रही होगी , जैसे : Ribbon काटना एवं नीव के पत्थर रखना एवं शिलान्यास करने जैसे कार्य शुरू कर दीजियेगा । सरकार भी खुश और भारतीय जन मानस भी खुश । प्रधान मंत्री जी , मुझे एक बात बता दीजिये कि आपने बाबा रामदेव जी के नेतृत्व में हम 35000 भारतीयों को राजपथ पर योग आसन लगा कर World Record बनाया , ऐसा मैं नहीं, समाचार माध्यम कहते हैं । निवेदन यह है कि World Record किसके नाम हुआ यह अभी तक ज्ञात नहीं हुआ है । मैं अनुमान लगा रहा हूँ कि , इन तीन में से किसी एक के नाम होगा :
1 . बाबा रामदेव ने देश के प्रधान मंत्री के साथ 35000 भारतीयों को बाबा रामदेव के नेतृत्व में योगा अभ्यास कराया ।
2 . प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ 35000 भारतीयों ने योगा अभ्यास किया या फिर
3 . राजपथ पर 125 करोड़ भारतीयों में से 35000 भारतीयों ने योगा अभ्यास किया।
मैं अपने ज्ञान में कम से कम यह तो डाल दू कि World Record बनाया किसने ? लेकिन प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मैं इस बात से अति प्रसन्न हूँ कि योग साधना भारतीय संस्कृति है और हम ने इस World Record को किसी और देश के पास जाने नहीं दिया । मैं 125 करोड़ भारतीयों को तथा कथित World Record की बधाई देता हूँ और भगवान से दुआ करता हूँ की अगले साल आप तीनों में से कोई एक Guinness Book World Record बनाये ।
1 . बाबा रामदेव ने देश के प्रधान मंत्री के साथ 35000 भारतीयों को बाबा रामदेव के नेतृत्व में योगा अभ्यास कराया ।
2 . प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ 35000 भारतीयों ने योगा अभ्यास किया या फिर
3 . राजपथ पर 125 करोड़ भारतीयों में से 35000 भारतीयों ने योगा अभ्यास किया।
मैं अपने ज्ञान में कम से कम यह तो डाल दू कि World Record बनाया किसने ? लेकिन प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मैं इस बात से अति प्रसन्न हूँ कि योग साधना भारतीय संस्कृति है और हम ने इस World Record को किसी और देश के पास जाने नहीं दिया । मैं 125 करोड़ भारतीयों को तथा कथित World Record की बधाई देता हूँ और भगवान से दुआ करता हूँ की अगले साल आप तीनों में से कोई एक Guinness Book World Record बनाये ।
LUCKY BABA....
Om sai…।


No comments:
Post a Comment