Saturday, June 20, 2015

आदरणीय बाबा रामदेव जी : बहुत - बहुत बधाई 

आदरणीय बाबा रामदेव, आज सिर्फ आपको प्रणाम करने  का मन कर रहा है । योग आसन एवं योग विद्या का जो आपने उपयोग किया है इस गौरव शाली भारत देश के १२५ करोड का नेत्रीत्व करने वाले देश के प्रधान मंत्री श्री  नरेंद्र मोदी को अपने आप को (बाबा रामदेव ) विश्व विख्यात करने  के लिये हींग लगे ना फित्करी जैसी कहावत को चरितार्थ करके दिखा दिया । मैं स्वयं लक्ष्मीकान्त मिश्रा आपको धन्यवाद देता  हू कि इतने बडे  मुहावारे का  कैसे उपयोग किया जाता है का ज्ञान  दिया । प्रचार प्रसार माध्यम से लेकर हिंदुत्व का मुखिया बन कर दिखा दिया । हे  बाबा रामदेव रूपी ठग , कृपया कर के उन शिक्षको के बारे में  मुझे जरूर अवगत कराए जिन्होने आप को ठग साधना की शिक्षा दे कर उपक्रत किया है । मैं मानता हू कि यह उमर स्चूळ में जा कर शिक्षा लेने  कि नही है लेकिन आप के चम्त्क्रत कर देने जैसी कला को देख कर शायद विश्व कि यह  पेह्ली घटना होगी जिस से १२५ करोड का नेतृत्व करने  वाले देश के सर्वोच पद (प्रधान मंत्री) को अपना ब्रांड ambassador बना लिया एवं भारत के सबसे गौरव शाली मार्ग राजपथ का उपयोग कर बाबा रामदेव नाम के व्यक्ती को प्रतिष्ठित कर लिया ।         

इसीलिये मैं अब लालच वश येह कह रहा हू  कि ज्ञान  प्राप्त करने की कोई उमर नही होती भले ही मेरी उमर school जाने कि हो या ना  हो।  लेकिन मुझे उन ग्यानीयो से लालच रूपी ज्ञान प्राप्त करने का लालच पैदा हो गया है । बाबा (ठग) तुम्हे ज्ञात है तुमने पूरे देश वासियो को सबसे पेहले हाथो के नाखून रगड कर सर पर बाल उगाने की एवं बाल सफेद न होने की विद्या से अवगत कराया था ।उसके पश्चात आपने कई तरीके के भारतीयता एवं हिंदुत्व की आड लेकर इस भारतीय जन मानस को मानसिक रूप से लुटा है । जैसे कि : cold drink के खिलाफ तुम्हारा पूर्व नियोजित चलाया गया अभियान, काले धन का देश में वापस लाने का अभियान आदि …आदि …खैऱ इन सब पर मैं आपसे बाद में अपनी व्यथा जाहिर करुंगा ।लेकिन हे ठग , किस मुद्दे को कब उठा  कर जन आक्रोश पैदा करना और उसे कब अपना कार्य संपूर्ण (ठगने ) करने के पश्चात रद्दी की टोकरी में डाल कर भूलने की कला गजब कि कला है । हे बाबा रामदेव, मैं आपकी कला एवं ठग रूपी विद्या तथा हिंग लागे ना फित्करी जैसी कहावत से अभीभूत हू ।आपको शत - शत प्रणाम । 

LUCKY BABA 

Om sai… 

NOTE : Magie जैसे १३ हजार करोड के उत्पाद पर बाबा रामदेव रूपी ठग की मिच्मिचाती निगाह कब चरितार्थ होगी? 5 STAR , Cadbury जैसे उत्पादों पर आपकी योग विद्या जैसी कला कब मेहरबान होगी ? Patanjali products के द्वारा कब शुद्ध आटे से बनी Magie एवं 5 STAR , Cadbury जैसे प्रोडक्ट लोगों के घरों में पहुचेंगे ? (बाबा रामदेव की शुद्ध Magie, बाबा रामदेव की शुद्ध Cadbury , शुद्ध 5 STAR जैसी chocolate घर - घर कब पहुचेंगी?.... कृपया अवगत करें) 
           

No comments:

Post a Comment