बाबा रामदेव जी कि दाढी अचानक सफेद क्यूँ हुई ?
बाबा रामदेव जी , शत शत प्रणाम… आज अचानक सुबह -सुबह 10 महीने पश्चात आपको इंडिया T.V पर उचलते कूदते हुए देखा ।Background से T.V Anchor को आपका महिमा मंडळ करते हुए सुना भी । मेरा मन आपको T .V. पर एक 125 करोड लोगो को फिर से मूर्ख बनाते हुए देख कर बडी प्रसन्नता हुई । इधर देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से रोज़ मूर्ख बनते बनते बोर हो गया था , आपकी बडी याद आया करती थी । आज आपको लंगोट रूपी धोती पेहन कर सुबह - सुबह अपना T .V. खोलते हि उचलते कूदते और आंख मिच्मिचाते हुए देख कर मन को शांती मिली । अब आप दोनो मिल कर (बाबा रामदेव एवम् देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ) मेरे जैसे एक 125 करोड भारतवासियो को: एक नाना प्रकार के सपने दिखा के और दूसरा योग कि आड में अपने उत्पाद बेच के हमें मूर्ख बनाओ । चंद लोगो के बीच बाबा रामदेव अपनी धोती को घुटने के ऊपर लंगोट नुमा बांधकर stage पर बंदर की तरह उछल कूद कर रहे थे उसे वह कोई योगासन बता रहे थे। सामने कोई सौ - पचास लोग सफेद कपडे पह्ने खडे थे। वह भी कही भाग ना जाए इसीलिये उनका उत्साह बनाने के लिये नाना प्रकार के dailogue बोल रहे थे ।
प्रकृती को भी शायद इस ठग की करतूत नहीं भाई या फिर प्रकृती इसे बार बार यह संदेश देती रही की आम जनता को मूर्ख बनाना या ठगना बंद करे । आज तुम योगा शुरू कर रहे हो,कल तुम इसी के माध्यम से अपनी company Patanjali के योग उत्पाद बेचना शुरू कर दोगे ।
बाबा रामदेव के चेहरे में कुछ परिवर्तन दिखाई दे रहा था ।दिमाग पर में ज़ोर डाल रहा था कि इनके चेहरे पे क्या परिवर्तन आ गया है । अचानक समझ आया कि आज से 9 महीने पेहले बाबा रामदेव को जब देखा था उस समय उनकी दाढ़ी कोयले की तरह काली थी और चेहरे मेँ सरकार के खिलाफ़ भरा हुआ तमतमाहट का चेहरा थ। और अब उनकी दाढ़ी कई जगह से सफ़ेद हो गई है और चेहरे पर एक निराशा का भाव है।मुझे ऐसा लगता है कि बाबा रामदेव योग का प्रयोग जनता को मूर्ख बनाने के लिए कभी जभी करते हैं । अब उन्होंने अपने शरीर के लिए करना बंद कर दिया है वर्ना 9 महीने में इतनी दाढ़ी अचानक कैसे सफ़ेद हो सकती हैं और चेहरा इतना मुर्झा कैसे सकता है ? हाँ, एक चीज़ अभी भी वैसी ही है : ज़्यादा जोश मेँ जब आते हैं तो कई बार आँख का मिचमिचाना एवं एक साइड के दान्त ज़रूरत से ज़्यादा दिखना शुरू हो जाता हैं । आज एक बात ज़रूर देखी कि बार बार बाबा रामदेव बहन - बहन नहीं कर रहे थे। शायद बाबा रामदेव को यह एहसास हो गया है कि देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी , जिनको प्रधान मंत्री बनवाने में बाबा रामदेव की अहम भूमिका रही है और श्री नरेंद्र मोदी के प्रधान मंत्री बंनने के बाद भारत के चंद व्यापारियों को छोड़ कर पूरे देश को एक झुनझुना बजाने को (मूर्ख) दे दिया है । जो भारतवासियों को हर महीने - पंद्रह दिनों में एक नया सपना दिखाते हैं जैसे कि : कभी बुलेट ट्रैन, सफाई अभियान , 15 लाख हर आदमी के अकाउंट में , बीमा योजना आदी.… आदी ।
मुझे तो ऐसा लगता है कि श्री नरेंद्र मोदी जी को अपने से ज़्यादा जनता को मूर्ख बनाता हुआ देख कर दाढ़ी के बाल सफ़ेद होने लगे एवं चेहरे की तमतमाहट गायब हो गई । इसी का परिणाम शायद यह है , जब पूरा देश बाबा रामदेव रुपी योगाचारी के नेतृत्व में योग करेगा तो बाद में इनके उत्पाद खरीदने की ठग विद्या में फंसेगा । जैसे की देश का हर नागरिक देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जाल में फंस कर, 15 लाख रुपये अपने अकाउंट में रख कर , बुलेट ट्रैन में बैठ कर, insurance करा कर , बाबा रामदेव द्वारा सिखाये योग द्वारा अपने शरीर को स्वस्थ कर, देश विदेश ख़ास कर विदेश का भ्रमण करेग।
NOTE : बाबा रामदेव को मेरा शत- शत प्रणाम। …य़ोग अपनी जगह है, मुझे भी 125 करोड़ को ठगने की विद्या सिखा कर उपकृत करे।
LUCKY BABA...!
Om Sai....
बाबा रामदेव के चेहरे में कुछ परिवर्तन दिखाई दे रहा था ।दिमाग पर में ज़ोर डाल रहा था कि इनके चेहरे पे क्या परिवर्तन आ गया है । अचानक समझ आया कि आज से 9 महीने पेहले बाबा रामदेव को जब देखा था उस समय उनकी दाढ़ी कोयले की तरह काली थी और चेहरे मेँ सरकार के खिलाफ़ भरा हुआ तमतमाहट का चेहरा थ। और अब उनकी दाढ़ी कई जगह से सफ़ेद हो गई है और चेहरे पर एक निराशा का भाव है।मुझे ऐसा लगता है कि बाबा रामदेव योग का प्रयोग जनता को मूर्ख बनाने के लिए कभी जभी करते हैं । अब उन्होंने अपने शरीर के लिए करना बंद कर दिया है वर्ना 9 महीने में इतनी दाढ़ी अचानक कैसे सफ़ेद हो सकती हैं और चेहरा इतना मुर्झा कैसे सकता है ? हाँ, एक चीज़ अभी भी वैसी ही है : ज़्यादा जोश मेँ जब आते हैं तो कई बार आँख का मिचमिचाना एवं एक साइड के दान्त ज़रूरत से ज़्यादा दिखना शुरू हो जाता हैं । आज एक बात ज़रूर देखी कि बार बार बाबा रामदेव बहन - बहन नहीं कर रहे थे। शायद बाबा रामदेव को यह एहसास हो गया है कि देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी , जिनको प्रधान मंत्री बनवाने में बाबा रामदेव की अहम भूमिका रही है और श्री नरेंद्र मोदी के प्रधान मंत्री बंनने के बाद भारत के चंद व्यापारियों को छोड़ कर पूरे देश को एक झुनझुना बजाने को (मूर्ख) दे दिया है । जो भारतवासियों को हर महीने - पंद्रह दिनों में एक नया सपना दिखाते हैं जैसे कि : कभी बुलेट ट्रैन, सफाई अभियान , 15 लाख हर आदमी के अकाउंट में , बीमा योजना आदी.… आदी ।
मुझे तो ऐसा लगता है कि श्री नरेंद्र मोदी जी को अपने से ज़्यादा जनता को मूर्ख बनाता हुआ देख कर दाढ़ी के बाल सफ़ेद होने लगे एवं चेहरे की तमतमाहट गायब हो गई । इसी का परिणाम शायद यह है , जब पूरा देश बाबा रामदेव रुपी योगाचारी के नेतृत्व में योग करेगा तो बाद में इनके उत्पाद खरीदने की ठग विद्या में फंसेगा । जैसे की देश का हर नागरिक देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जाल में फंस कर, 15 लाख रुपये अपने अकाउंट में रख कर , बुलेट ट्रैन में बैठ कर, insurance करा कर , बाबा रामदेव द्वारा सिखाये योग द्वारा अपने शरीर को स्वस्थ कर, देश विदेश ख़ास कर विदेश का भ्रमण करेग।
NOTE : बाबा रामदेव को मेरा शत- शत प्रणाम। …य़ोग अपनी जगह है, मुझे भी 125 करोड़ को ठगने की विद्या सिखा कर उपकृत करे।
LUCKY BABA...!
Om Sai....

No comments:
Post a Comment