15 June 2015 से सूर्य का मिथुन राशि में आगमन: क्या होगा इसका फलस्वरूप ?
- 15 जून 2015 की रात्रि के 11 :42 बजे सूर्य मिथुन राशि में चला जाएगा |
- इससे ठीक चार मिनट पहले यानी11 :38 बजे मंगल, जो की अब तक वृष राशि में था अब मिथुन राशि में चला जाएगा |
- बुद्ध ,जो की अब तक वृष राशि में था अब वह 4 July 2015 की सुबह 11 :40 बजे मिथुन राशि में चला जाएगा |
- गुरु 14 July 2015 की सुबह सिंघ राशि में चला जाएगा । शुक्र जो अब तक कर्क राशि में है वह 4 जुलाई 2015 की रात्रि 12 :36 बजे सिंह राशि में चला जयेग। शनि वृश्चिक में वक्री रहेगा । राहु कन्या में एवं केतु मीन राशि में स्थित रहेंगे ।
भारतीय समय के अनुसार 16 June 2015 की सुबह सूर्य का उदय मिथुन राशि में होगा। यह लग्न 17 जुलाई 2015 तक रहेगी । सूर्य उदय लग्न मिथुन रहेगी ।
जब द्वितीयेश के राशि स्वामी (2nd House ) का सम्बन्ध पंचम भाव (5th House) के राशि के स्वामी से या फिर शुक्र से हो, तो मनुष्य संगीत विद्या में पारंगत होता है । उसकी संगीत के प्रति रूचि अधिक हो जाती है। कई बार पाया गया है कि ,वह अपनी धन कमाई एवं जीवन उपार्जन संगीत के द्वारा करता है।
यह कुंडली भारत के प्रसिद्ध संगीतकार O.P Nayyar की है। यहाँ पंचम भाव (5th हाउस) का स्वामी, द्वितीय भाव(2nd हाउस) के स्वामी साथ स्थित है। वही दूसरी तरफ शुक्र, शनि की राशि में पंचम भाव (5th हाउस) मैं विराजित है। इस कुंडली में 2nd हाउस (द्वितीय भाव) और 5th (पंचम भाव) का सम्बन्ध स्पष्ट दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से O.P . Nayyar भारत के प्रसिद्ध संगीतकार हुए ।
LUCKY BABA..
Om Sai...


No comments:
Post a Comment