18 October 2015 तक गोचर की स्तिथि
दिए हुए चार्ट के अनुसार, दिन के लग्न की शुरुआत कन्या लग्न से होगी । जहाँ पर सूर्य, बुद्ध एवं राहु विराजित हैं। सूर्य , बुद्ध और राहु के लग्न में विराजित होने से 18 तारीक़ तक ग्रहण काल की स्तिथि रहेगी । राहु और सूर्य का एक साथ होना या दृष्टी सम्बन्ध में आना ग्रहण का घोतक होता है । उस पर राहु का कन्या राशि में उच्च का होना एवं सूर्य से ग्रहण का निर्माण करना यह कोई अच्छी बात नहीं है , खासकर मुखियाओं के लिए - क्यूंकि सूर्य को ग्रहो का मुखिया कहा जाता है । सत्ता के प्रमुख, परिवार के प्रमुख, या किसी भी संस्थान के प्रमुखों के लिए यह स्तिथि ठीक नहीं है । किसी ना किसी विवाद की स्तिथि या फिर कठिन परिस्थितियों से गुज़ारने के लिए ग्रहो की यह स्तिथि उपयुक्त है । ऊपर से लग्न में यह स्तिथि विराजित है , जिनकी शुरुआत ही विवाद या संकटो से होगी । इस लेख को publish करने के बाद मुझे कई फोन आए , कई पत्रकार मित्रों के फोन एवं कई संगठनों के मुखियाओं के फोन आना शुरू हो गए थे , जिनकी बातों से मुझे यह लगा की , मुखियाओं से सम्बंधित बात उन्होंने 18 October तक ही मान ली कि , 18 तारीक़ के बाद सब ठीक हो जायेगा । कहने का तात्पर्य यह है - की 18 तारीक़ तक ग्रहण की स्तिथि है , उसके बाद सूर्य तुला राशि में चला जायेगा जहाँ वह नीच का होता है , इसके बाद स्तिथि और खराब हो जाएगी । 18 तारीक़ तक तो संकट के शुरुआत समय होगा, उसके बाद मुखियाओं के लिए स्तिथि और खराब हो जाएँगी । 18 October तक तो ग्रहण की स्तिथि बनी रहेगी , उसके बाद जब सूर्य तुला राशि में आ जायेगा जहाँ सूर्य नीच का होता है तो, स्तिथिया और विषम हो जाएँगी।
5 वीं राशि यानी सिंह राशि में , मंगल - गुरु - शुक्र की युति है। मंगल और गुरु आपस में मैत्री सम्बन्ध रखते हैं । मंगल उग्र स्वभाव का है एवं गुरु का सम्बन्ध धर्म एवं ज्ञान से है , शुक्र का सम्बन्ध विलासिता एवं ज्ञान से है - इस युति का सम्बन्ध ,खासकर उन् लोगो के लिए जो समाज में धार्मिक , या फिर धर्म से सम्बंधित है - बड़ा गहरा है ।
शुक्र चूँकि सिंह राशि में , मैं बहुत अच्छा नहीं मानता हूँ इसीलिए मैं कह सकता हु की - धार्मिक उन्माद , सामान्य परिस्थितियों से ज़्यादा रहेगा । धार्मिक गुरु या फिर शिक्षा के क्षेत्र में जुड़े हुए लोगो के लिए यह समय बहुत अच्छा नहीं है । किसी व्याभाचार के धार्मिक गुरु के फसने की या लिप्त होने की संभावनाएं उजागर होंगी।
शनि वृश्चिक राशि में है - जो की मंगल की राशि है , शनि अपने मूल स्वभाव को दर्शाते हुए मंगल से सम्बंधित , जैसे की ज़मीन अवं ज़मीन के नीचे की वस्तुओं पर अपना ज़ोरदार असर डालेगा । इनके मूल्यों में तेज़ी - मंदी का दौर, खासकर मंदी का दौर बहुत तेज़ चलेगा । petroleum product , ज़मीनो का मूल्य सोना - चांदी आदि। भूमि से सम्बंधित कार्य करने वाले या फिर भूमि के नीचे से सम्बंधित कार्य करने वालो को विशेष सावधानी रखनी चाहिए । केतु का 12 वीं राशि यानी की मीन राशि में होना एवं सूर्य से सीधा दृष्टी सम्बन्ध बनाना बहुत अच्छी स्तिथि उत्पन्न नहीं करता । धार्मिक कार्यो में तेज़ी एवं मुखियाओं का धार्मिक कार्यों में लिप्त होने का घोतक है । ज़्यादातर मुखिया धार्मिक कार्यो में लिप्त रहेंगे ।
मैं चूँकि, भारत देश के मध्य प्रदेश से हूँ , अपने ज्ञान से कह सकता हूँ , मध्य प्रदेश के सत्ता के मुखिया - यानी की मुख्य मंत्री एवं राज्यपाल एवं मंत्री मंडल के सदस्य - सत्ता के संकट में आएंगे । यह स्थिति पदविहीन करने तक की भी हो सकती है । धार्मिक क्षेत्रो में जुड़े हुए लोग भी ग्रहो की इन् स्तिथियों में बहुत ज़्यादा असरकारक नहीं रहेंगे । यह सब कुछ , चन्द्र दृष्टी सम्बन्ध एवं चन्द्र की युति पे निर्भर करेगा।
राहु और सूर्य की युति होने से share एवं सट्टा बाजार में भारी उथल - पुथल का दौर चलेगा ।
Lucky Baba
Om Sai …
Lucky Baba
Om Sai …






