Friday, November 9, 2012

16 नवम्बर 2012 से 15 दिसम्बर 2012 तक लग्न की स्थिथि एवं भविष्य 

आने वाली 17/11/2012से दिन की शुरुवात वृश्चिक राशि की लग्न से होगी जो की मूल रूप से मंगल की राशी है यहाँ पर सूर्य 16/11/2012 को शाम को लगभग 5बजकर 8 मिनट पे पहुचेगा !सूर्य अभी तुला राशि में  जहाँ है, उन्हें भारतीय ज्योतिष में नीच का या फिर कमजोर सूर्य माना जाता है।  मंगल से सूर्य मैत्री भाव रखता है इसलिए वर्शचिक राशि में सूर्य को अच्छा माना जाता है इस लिहाज से वृश्चिक लग्न से दिन की शुरुवात अच्छी मानी जायेगी, लेकिन मेरे अनुसार मंगल सघर्ष,रक्त और भूमि का भी प्रतीक है सूर्य के मंगल की राशि में होने से इन तीनो जगह असर भी ज़्यादा  होगा ,ये एक महीना घटनावो का रहने की उम्मीद है, जिसमे राजनीतिक उठा पठक से लेकर सामाजिक, आर्थिक ,आन्दोलनो का डर  रहेगा। 

सूर्य यहाँ 15 दिसंबर तक रहेगा इन घटनावो के घटने की एक वजह में और मानता हूँ और वो ये है की वृश्चिक राशि में राहू पहले से विराजित है और में राहू तथा सूर्य की युति को ठीक नही मानता हूँ, ऊपर से दिन के लग्न की शुरुवात !सूर्य को शासक का मुखिया भी माना जाता है इस वजह से मेरा मानना है की ये एक महीना भारत सरकार और प्रदेश सरकारों के लिए संघर्ष एवं चुनौती  के रहेगे, इसमें सरकार के अस्थिर होने की भी कई बार सम्भावनाये  बनेगीं !ये युति सरकार एवं विपक्ष दोनों को ही कटघरे में खड़ा करेगी हाँ यहाँ एक बात जरुर काम करेगी और वो ये है की जिस भी मुखिया की कुंडली में गुरु और राहू अच्छी स्थिति में होगे वो स्थिति को संभाल लेगे क्योकि लग्न पे गुरु की शुभ द्रष्टि पड़ रही है ! 

शुक्र शनी और बुध की युति बारहवे भाव में होगी, में शुक्र और बुध की युति को भी ठीक नही मानता हूँ।  मेरे विचार से ये सामाजिक  कुव्यवस्था  एवं व्यशन को बहुत बडाता है बलात्कार  जेसी घटनाए भी  बढ़ेगी। चुकी ये युति बारहवे घर में है जिसे अच्छा नही माना जाता है, इसलिए हो सकता है की कोई सम्मानित व्यक्ति इसमें न फस जाए ! 

शनी उच्च का है एव शुक्र के साथ हैये युति में ठीक मानता हूँ इस वजह से औद्योगिक विकास में सुधार होगा तथा गती पकड़ेगा ! 

मंगल धनु राशी में है और धन भव में है इसलिए जमीन जायजाद के कार्यो में गती आ जायेगी ! केतू दिन की कुंडली के लग्न के अनुसार सप्तम भाव में है जो लग्न को सीधे देख रहा है जिससे धार्मिक माहोल बढेगा एवं किसी प्रकार की दुर्घटना, वाहन या भगदड़ से हो सकती है ! जो लोग काल सर्प योग मानते मानते है उनके हिसाब से पूरे महीने काल सर्प योग रहेगा, कभी आंशिक और कभी पूर्ण ! 

गुरु और सूर्य के द्रष्टी संबंध होने की वजह से ब्याज दरो में कमी आने की पूर्ण सम्भावना हैं, शनी की तीसरी द्रष्टि मंगल में होने की वजह से किसी भी प्रकार के इर्धन  - पेट्रोल, डीजल, रसोई गेस आदि में राहत की पूर्ण संभावना है। 


Lucky Baba
Om Sai....      

No comments:

Post a Comment