यादें
में यू ही एक बेतरतीब तन्हा सा इंसान हूँ
जो बस यूं ही तेरे इंतज़ार में जीये जा रहा हू
न जाने किस ने है मेरा दिल चुराया
न जाने किस के इंतज़ार में जीये जा रहा हूँ
बहुत कोशिश की कि मेने तुझे भूलाने की
और तू है की शायद तूने भी जिद कर ली है
मेरे ख्वाबो मेरे दिलो दिमाग से न जाने की
में यू ही एक बेतरतीब तन्हा सा इंसान हूँ
जो बस यूं ही तेरे इंतज़ार में जीये जा रहा हूँ
तेरी किस अदा को है की में भूलू
की मेरी हर अदा में तो है तू शामिल
बड़ा मुश्किल है की तुझे भूल पाना
न भूल के भी तुझे पाने के लिए जिये जा रहा हूँ
में यू ही एक बेतरतीब तन्हा सा इंसान हू
जो बस यू ही तेरे इंतज़ार में जिये जा रहा हूँ
क्या तूने कसम खाई है मुझे मिटाने की
मुझे देख की मिटके भी जिये जा रहा हूँ
तुझे हर ख़ुशी मिले इस जमाने की
में हू की हर दर्द और गम पिये जा रहा हूँ
में यूं ही एक बेतरतीब तन्हा सा इंसान हूँ
जो बस यूं ही तेरे इंतज़ार में जिए जा रहा हूँ
तेरी दी हूई यादो को रोज़ में पीता हूँ
इसी नशे के शुरुर में रोज़ जीता हूँ में
तू इठलाले ही भले की तेरी ये जीत है
लेकिन ये सच है की में हार के भी जिए जा रहा हूँ
में यूं ही एक बेतातीब तन्हा सा इंसान हूँ
जो बस यू ही इंतज़ार में जिए जा रहा हूँ
No comments:
Post a Comment