ग्रहों की स्थिथि 17 सितम्बर तक
ग्रहों की स्थिथि 17 सितम्बर 2012 तक इस तरह से रहेगी !
1) सूर्य सिंह राशि में रहेगा !
2) मंगल तुला राशि में रहेगा !
3) बुद्ध सिंह राशि में 13 की रात 9 बज के 10 मिनट तक रहेगा उस के पश्चात कन्या राशी में रहेगा !
4) गुरू व्रष राशी में रहेगा !
5) शुक्र 1 सितम्बर को दिन में 9 बजकर 47 मिनट से कर्क राषि में रहेगा !
6) शनी तुला राशि में रहेगा !
7) राहु वृचिक राशि में रहेगा !
8) केतु वृष राशि में रहेगा !
9) चंद्र की स्थिथि लगातार लगभग ढाई दिन में बदलती रहेगी
ऊपर दिये अनुसार सूर्य सिंह राशि में यानि की खुद की राशी में रहेंगे ! सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है ! इस लिए इस्से राजा की स्थिथि केसी रहेगी का भी अनुमान लगाया जाता है आज के परिद्र्श्य में सरकार को राज़ा माना जाता है ! कोयला घोटाला इसी समय में आने की वज़ह से सरकार इस बार झुकी नहीं ! सूर्य के अपनी राशि में होने से सरकार को लड़ने की ताकत सवयम मिल गई इस बार सरकार लगातार विरोध का सामना अपनी पूरी ताकत के साथ कर रही है !जो सरकार साधारण तया विरोध को ज्यादा मुखर नहीं होने देती थी साधारण तया विरोध के इस तरीके के मुदो को लड़ने की ज़गह बीच का रास्ता अपना कर या मान कर मुदो को खत्म कर देती थी ! वो ही सरकार संसद से सड़क तक की लड़ाई पे उतर आई है ! सरकार का इतनी मज़बूती से खड़े होने की मुख्य वज़ह सूर्य का अपनी राशि में होना है ! मंगल सेना पति होता है जो की इस समय तुला राशी में है इसलिए ऐक महिला (सोनिया गांधी) सेनापति का रोल बड़ी द्रणता से निभा रही है !
इस समय गोचर में तीन योग गरहो के एक के साथ एक जोड़ी बनाने से बनते हुए दिखाई दे रहे है पहला योग सूर्य + बुद ज्योत्शियो के अनुसार इसे एक अछी यूति मानते है वोह भी सिंह राशि में ! इसे सरकार के पक्ष्य का माना जायेगा ! दूसरा गुरु + केतू इसे भी ज्योतिषी अच्छा योग मानते है क्यूंकि गुरु केतु के भी गुरु माने गए है ये स्थिथि भी सत्ता पक्ष्य में ही जाती दिखती है इसके साथ में यह स्थिथि व्रष राशि में है जो की महिला पक्छ को समर्थन देती है ! कांग्रेस की मुखिय महिला है और कांग्रेस सत्ता में आसीन पार्टी की सबसे बड़ी और प्रमुख पार्टी है ! अब में जिस योग की बात कर रहा हु मेरे ख्याल से इस सकंट की स्थिथि को लाने में इस योग का प्रमुख हाथ है ! क्यूंकि मंगल और शनी ऐक दुसरे के विपरीत ग्रह है ! दोनों ही ग्रहों को राक्षस ग्रह माना जाता है ! उसपे शनि यहाँ पे तुला राशी में बैठे है तुला राशि में शनी उच्च के होते है ! मंगल संघर्ष का कारक ग्रह कहलाता है ! इस स्थिथि में मुझे सत्ता पक्ष ज्यादा मज़बूत दिखाई दे रहा है ! मुझे ग्रहों के हिसाब से विपक्ष कमज़ोर दिखाई दे रहा है !
इस समय गोचर में तीन योग गरहो के एक के साथ एक जोड़ी बनाने से बनते हुए दिखाई दे रहे है पहला योग सूर्य + बुद ज्योत्शियो के अनुसार इसे एक अछी यूति मानते है वोह भी सिंह राशि में ! इसे सरकार के पक्ष्य का माना जायेगा ! दूसरा गुरु + केतू इसे भी ज्योतिषी अच्छा योग मानते है क्यूंकि गुरु केतु के भी गुरु माने गए है ये स्थिथि भी सत्ता पक्ष्य में ही जाती दिखती है इसके साथ में यह स्थिथि व्रष राशि में है जो की महिला पक्छ को समर्थन देती है ! कांग्रेस की मुखिय महिला है और कांग्रेस सत्ता में आसीन पार्टी की सबसे बड़ी और प्रमुख पार्टी है ! अब में जिस योग की बात कर रहा हु मेरे ख्याल से इस सकंट की स्थिथि को लाने में इस योग का प्रमुख हाथ है ! क्यूंकि मंगल और शनी ऐक दुसरे के विपरीत ग्रह है ! दोनों ही ग्रहों को राक्षस ग्रह माना जाता है ! उसपे शनि यहाँ पे तुला राशी में बैठे है तुला राशि में शनी उच्च के होते है ! मंगल संघर्ष का कारक ग्रह कहलाता है ! इस स्थिथि में मुझे सत्ता पक्ष ज्यादा मज़बूत दिखाई दे रहा है ! मुझे ग्रहों के हिसाब से विपक्ष कमज़ोर दिखाई दे रहा है !
No comments:
Post a Comment